Breaking News

Bhool Bhulaiyaa 3 नहीं, तृप्ति डिमरी ने इस बड़ी वजह के चलते ठुकराई यश की Toxic

@शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024)

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बीते साल खूब भौकाल काटा. जहां एक और हर किसी की जुबां पर एनिमल ही एनिमल था. तो दूसरी ओर इस पिक्चर ने कई सितारों का डूबता करियर भी संवारा. इस लिस्ट में जहां बॉबी देओल का नाम सबसे पहले आता है. तो वहीं तृप्ति डिमरी भी ‘भाभी 2’ बनकर रातों-रात नेशनल क्रश बन गईं. इस वक्त तृप्ति डिमरी के खाते में कई फिल्में हैं. कुछ का वो पहले ही ऐलान कर चुकी हैं. तो कुछ फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. फिलहाल वो कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग कर रही हैं. जिसका हाल ही में पहला शेड्यूल कंप्लीट हुआ है.

बीते दिनों ऐसा भी कहा जा रहा था कि, ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स तृप्ति डिमरी को फिल्म में लेना चाहते हैं. उन्हें लीड रोल के लिए फाइनल किया जाना था. लेकिन बाद में पता लगा कि, तृप्ति डिमरी इस वक्त ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग कर रही हैं. इसलिए उन्होंने यश की ‘टॉक्सिक’ को ठुकरा दिया है. दरअसल यश भी अपनी अपकमिंग पिक्चर की शूटिंग में बिजी हैं.

यश की बड़ी फिल्म को तृप्ति ने क्यों ठुकराया?

‘एनिमल’ के बाद तृप्ति डिमरी के करियर में बहुत बड़ा उछाल देखा गया है. ‘भूल भुलैया 3’ में भी उनका अहम रोल होने वाला है. वहीं इसके अलावा उनके खाते में एक पिक्चर विक्की कौशल के साथ आने वाली हैं. वहीं कुछ और फिल्में भी है. ऐसी खबरें हैं कि, उन्हें रॉकिंग स्टार यश की अगली पिक्चर ऑफर की गई थी. जो है- टॉक्सिक. लेकिन उन्होंने इसपर काम करने से मना कर दिया. पहले ‘भूल भुलैया 3’ वजह बताई जा रही थी. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि, फिल्म में अपने कैरेक्टर को लेकर उन्हें कुछ खास नहीं लग रहा था. जिसके चलते उन्होंने मना किया.

दरअसल ‘एनिमल’ की सफलता के बाद तृप्ति डिमरी अपने प्रोजेक्ट्स को काफी सोच समझकर चुन रही हैं. वो अपनी फिल्मों को लेकर जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहती. हालांकि, केजीएफ स्टार यश के अपोजिट उन्हें रोल मिल रहा था. लेकिन उन्हें लगा कि, इस रोल में कुछ खास करने के लिए नहीं होगा. इसलिए तृप्ति ने करने से इनकार कर दिया है. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

साउथ स्टार थलापति विजय हुए घायल, सिर और हाथ पर लगी चोट ने खींचा फैन्स का ध्यान

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 अप्रैल, 2024) साउथ स्टार थलापति विजय ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-