@शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024)
बिहार के औरंगाबाद जिले की पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. पीपल फ्रेंडली होने का दावा करने वाली औरंगाबाद पुलिस किस तरह बेकसूरों की पिटाई करती है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहां सादी ड्रेस में 5 की संख्या में पुलिसकर्मियों ने एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी है. पीड़ित संजय कुमार का कसूर सिर्फ इतना था कि सादी ड्रेस में दुकान में चाय पी रहे सिपाहियों को वह पहचान नहीं सका था.
उनमें से एक पुलिसकर्मी को संजय कुमार ने पैर हटाने को कह दिया, ताकि वह भी चाय पीने दुकान के अंदर जा सके. बस फिर क्या था पुलिस वाले इसे अपनी तौहीन समझ बैठे और बिना कुछ कहे-सुने उसकी लात-घूंसों से पिटाई करनी शुरू कर दी. इतने में भी शहर की पीपल फ्रेंडली पुलिस का जी नहीं भरा तो युवक को घसीटते हुए थाने के गेट तक ले गए, फिर गाली गलौज कर उसे छोड़ दिया.
वायरल वीडियो के जांच के आदेश
पुलिसवालों की यह करतूत दुकान के आगे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे किसी ने वायरल कर दिया. इधर, वायरल हुए इस वीडियो पर एसपी स्वप्ना मेश्राम ने संज्ञान लेते हुए इसकी जांच का जिम्मा दाउदनगर एसडीपीओ को सौंप दिया है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ फिलहाल वीडियो की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो कोई भी दोषी होगा. उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगा.
पुलिसकर्मियों पर खड़े हो रहे सवाल
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि युवक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस मामले में जांच की टीम को गठित किया गया है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जाएगी. इस घटना के बाद से औरंगाबाद में पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर सवाल उठ रहे हैं.