Breaking News

40 की उम्र के बाद बाल झड़ने के हो सकते हैं ये कारण, इस तरह करें कंट्रोल

@शब्द दूत ब्यूरो (12 मार्च 2024)

बाल झड़ने की समस्या आजकल बहुत आम होती जा रही है. इसके पीछे, प्रदूषण, शरीर में बदलाव और बढ़ती उम्र आम कारण हो सकते हैं. 40 की उम्र के बाद तो ये समस्या आम हो जाती है. ऐसे में वो लोग बालों को झड़ने से रोकने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके बाद भी कुछ खास फर्क नजर नहीं आता है.

ऐसे में सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर बाल झड़ने का कारण क्या है? जब आपको ये पता चल जाएगा, तब उसके मुताबिक इसे कंट्रोल करने का प्रयास किया जा सकता है.

40 की उम्र के बाद बाल झड़ने के कारण

हार्मोन्स में बदलाव

जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है, वैसे ही शरीर में हार्मोन्स की मात्रा कम या ज्यादा हो जाती है. खास करके महिलाओं में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन की कमी और पुरुषों में डीएचटी में वृद्धि होने के कारण बाल पतले होने और झड़ने लग सकते हैं.

न्यूट्रिशन डेफिशियेंसी

शरीर में विटामिन और न्यूट्रिशन जैसे जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो जाने के कारण बाल झड़ने या फिर उससे संबंधित समस्या सकती हैं.

ब्लड सर्कुलेशन

जिन लोगों का ब्लड सर्कुलेशन किसी कारण से कम होता है उनके बालों के फॉलिकल्स को सही से पोषण नहीं मिलता है और बाल झड़ने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

मेडिकल कंडीशन

कई तरह की मेडिकल कंडीशन जैसे कि थायराइड, ऑटोइम्यून डिजीज, क्रोनिक डिजीज जैसे कई समस्याएं बाल झड़ने का कारण बन सकती हैं.

इसी के साथ ही कुछ ऐसी बातें है जिनका ध्यान रखना आपके लिए बहुत जरूरी है

हेल्दी डाइट

अपनी डाइट में विटामिन, न्यूट्रिशन और प्रोटीन से भरपूर डाइट लें, जो बालों के लिए हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो.

स्कैल्प की मसाज

नियमित रूप से तेल लगाना और स्कैल्प की मसाज करना बहुत जरूरी है. इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार हो सकता है और ये बालों के फॉलिकल्स को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है.

हेल्दी लाइफस्टाइल

तनाव को कम करने का प्रयास करें. साथ ही नियमित रूप से ऐसी एक्सरसाइज और योगा करें, जो आपके बालों के लिए अच्छी साबित हों.

एक्सपर्ट से लें सलाह

ऐसे में अगर कई कोशिशें करने के बाद भी आपके बाल लगाता ज्यादा झड़ रहे हैं. तो किसी एक्सपर्ट से इसके बारे में बात करें. वो आपके बालों और स्थिति के मुताबिक सही प्रोडक्ट्स लेने की सलाह देंगे.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

चेतावनी :कोरोना का नया वेरिएंट आया सामने, फ्लर्ट नामक इस वायरस के मामले बढ़ रहे, दुनिया पर फिर मंडराया खतरा, जानिये क्या होगा असर

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 मई 2024) क्या फिर दुनिया में कोरोना …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
09:29