Breaking News

अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से क्लैश पर अजय देवगन ने बहुत बड़ी बात कह दी

@ शब्द दूत ब्यूरो (08 मार्च 2024)

अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’, जो पिछले पांच सालों से रिलीज के लिए अटकी पड़ी थी, अब वो अगले महीने ईद के मौके पर आने जा रही है. उसी मौके पर अक्षय कुमार भी टाइगर श्रॉफ के साथ मिलकर एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. नाम है- ‘बड़े मियां छोटे मियां’. यानी बॉक्स ऑफिस पर अक्षय vs अजय देखने को मिलने वाला है. लंबे समय से इस क्लैश की चर्चा हो रही है. अब खुद अजय ने इस क्लैश पर बात की है.

दरअसल, 7 मार्च को ‘मैदान’ का ट्रेलर सामने आया है. मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के लिए एक इवेंट रखा गया. उसी इवेंट में अजय ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ क्लैश पर बात की है. अजय ने कहा, “सबसे पहले मैं इसे क्लैश नहीं कहूंगा. अगर आप इसे क्लैश कह रहे हैं तो आपकी भाषा में मैं नहीं चाहूंगा कि दो फिल्में एक साथ रिलीज ना हों. हालांकि, कुछ दायित्व हैं, जिसकी वजह से फिल्म रिलीज होनी है.”

क्लैश को किस तरह देखते हैं अजय देवगन?

आगे उन्होंने कहा, “दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं. हम सब एक परिवार की तरह हैं, हमलोग सब दोस्त हैं. इसलिए हम इसे क्लैश की तरह नहीं देख रहे हैं. हम इसे इस तरह देख रहे हैं कि अच्छा बड़ा वीकेंड है और बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में अच्छा परफॉर्म करेंगी.”

बहरहाल, ‘मैदान’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें पूर्व भारतीय फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की कहानी दिखाई जानी वाली है. इस फिल्म में साल 1952-62 के उस पीरियड का जिक्र है, जिसे भारतीय फुटबॉल को गोल्डन एरा कहा जाता है. इस फिल्म में अजय के साथ साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस प्रियामणि भी हैं, जो इससे पहले शाहरुख खान की जवान में दिखी थीं. वहीं अगर बात ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की करें तो इस पिक्चर में अक्षय-टाइगर के साथ मानुषी छिल्लर भी हैं. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसके जरिए पहली बार अक्षय-टाइगर पहली बार साथ दिखेंगे.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

साउथ स्टार थलापति विजय हुए घायल, सिर और हाथ पर लगी चोट ने खींचा फैन्स का ध्यान

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 अप्रैल, 2024) साउथ स्टार थलापति विजय ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-