Breaking News

मुनव्वर फारूकी की एक्स-गर्लफ्रेंड को डेट कर रहा है बिग बॉस 17 का ये कंटेस्टेंट?

@ शब्द दूत ब्यूरो (06 मार्च, 2024)

सलमान खान के ‘बिग बॉस 17’ का आयशा खान और अभिषेक कुमार महत्वपूर्ण हिस्सा थे. अपनी निजी जिंदगी के चलते दोनों ने सोशल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल उनके मशहूर पार्टनर के चलते दोनों को मेकर्स ने ‘बिग बॉस’ जैसा शो ऑफर किया था और नेशनल टीवी पर करोड़ो लोगों के सामने दोनों ने अपने पार्टनर के साथ रिश्ता भी तोड़ दिया था. अब कहा जा रहा है कि अभिषेक और आयशा के टूटे हुए दिल एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. बिग बॉस के बाद कई बार आयशा को अभिषेक के साथ समय बिताते हुए देखा गया है. हाल ही में वायरल हुई दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. तो आइये जानते हैं कि दोनों के डेटिंग की खबर में कितनी सच्चाई है.

दरअसल फिलहाल अभिषेक कुमार और आयशा खान गोवा में हैं. इन दोनों ने गोवा की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, इन फोटोज में दोनों कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने साथ में एक रील भी बनाई है. सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो अभिषेक और आयशा का इस तरह से एक साथ पोज करना महज एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ है. दोनों एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में गोवा गए हुए हैं. इससे पहले अभिषेक ने मन्नारा के साथ भी चंडीगढ़ में म्यूजिक वीडियो में काम किया था.

बिग बॉस के घर में टुटा था दोनों का रिश्ता

आपको बता दें, बिग बॉस 17 में आने से पहले अभिषेक ‘उडारियां’ एक्ट्रेस ईशा मालवीय को डेट कर रहे थे. लेकिन शो में शामिल होने से कुछ महीने पहले दोनों का ब्रेक-अप हो गया था. हालांकि बिग बॉस के घर में कई बार अभिषेक ने कहा है कि वो आज भी ईशा से प्यार करते हैं. रही बात आयशा खान की, तो आयशा एक लंबे समय तक मुनव्वर फारूकी को डेट कर रही थीं. हालांकि बिग बॉस के घर में आकर उन्होंने मुनव्वर पर ये इल्जाम लगाया था कि वो एक साथ उन्हें और नाज़िला को धोखा दे रहे थे. नेशनल टीवी पर मुनव्वर और आयशा ने एक दूसरे के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया था.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

साउथ स्टार थलापति विजय हुए घायल, सिर और हाथ पर लगी चोट ने खींचा फैन्स का ध्यान

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 अप्रैल, 2024) साउथ स्टार थलापति विजय ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-