Breaking News

ये महिला तो देवी है…, अनंत अंबानी की शादी में जान्हवी कपूर ने रिहाना संग जमकर लगाए ठुमके

@शब्द दूत ब्यूरो (02 मार्च, 2024)

गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग फंक्शन्स चल रहा है. इस मौके पर देश-विदेश के कई सारे सितारे शिरकत कर रहे हैं. इंटरनेशनल स्टार्स भी इस समारोह का हिस्सा बने हैं. अमेरिकन सिंगर रिहाना इस खास कार्यक्रम के लिए भारत आईं और उन्होंने इस दौरान जमकर परफॉर्म भी किया. उन्होंने ऐसी गर्मजोशी से परफॉर्म किया कि सभी उनके रंग में रंग गए. करोड़ों लोगों के दिल पर राज करने वाली जान्हवी कपूर भी इस खास मौके पर मेहमान थीं. उन्हें भी रिहाना के साथ डांस करने का मौका मिला. एक्ट्रेस ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.

जान्हवी कपूर ने लिए अनंत अंबानी की शादी कई मायने में खास साबित हुई. एक्ट्रेस को इस दौरान रिहाना से मुलाकात की और उनके साथ परफॉर्म भी किया. रिहाना की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है और जान्हवी कपूर भी उनकी बहुत बड़ी फैन हैं. अब पार्टी में रिहाना संग जान्हवी को डांस करने का भी मौका मिल गया. एक्ट्रेस ने रिहाना संग इस खास मौके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें वे रिहाना संग ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. दोनों ही एकदम देसी स्टाइल में डांस कर रहे हैं. जान्हवी इस दौरान रिहाना के मूव्स को मैच करती नजर आ रही हैं. इतने बड़े सिंगर संग परफॉर्म करने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.

लोग कर रहे हैं रिएक्ट

जान्हवी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘ये महिला एक देवी है. रुको, अलविदा.’ उनके इस वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- उफ्फ, दोनों का डांस शानदार है. एक दूसरे शख्स ने लिखा- जान्हवी कपूर की तो लाइफ बन गई. एक अन्य शख्स ने लिखा- जान्हवी कपूर ने तो रिहाना के डांस में चार चांद लगा दिए. एक और शख्स ने लिखा- क्या शानदार पल हैं. बता दें कि जान्हवी द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद से ये काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

पीएम मोदी ने गांधीनगर लोकसभा सीट से इस अंदाज में डाला वोट, गृह मंत्री अमित शाह हैं उम्मीदवार, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (07 मई 2024) गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
15:59