@शब्द दूत ब्यूरो (29 फरवरी, 2024)
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी बदमाश है जो खाकी और खादी की छत्रछाया में फल फूल रहे हैं. कुछ ऐसी ही कहानी कानपुर के गैंगस्टर अजय ठाकुर की है. सेल्फी वाला हिस्ट्रीशीटर के नाम से मशहूर इस बदमाश के खिलाफ अलग अलग थानों में कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें एक युवती को होटल में बुलाकर गैंगरेप करने और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला तो है ही, एक मासूम बच्ची के साथ डिजीटल रेप का भी आरोप है.
इस बदमाश की हिस्ट्रीशीट देखने से पता चलता है कि इसका मूल धंधा लोगों को बंधक बनाकर फिरौती करना और लोगों को डरा धमकाकर उससे उगाही करना रहा है. वैसे तो यह बदमाश बचपन से ही मनबढ़ था और आए दिन लड़ाई झगड़े करते रहता था. हालांकि इसके खिलाफ कानपुर के बर्रा थाने में पहला मुकदमा साल 2016 में दर्ज किया गया. इसमें आरोप था कि हफ्ता वसूली के लिए उसने किसी कारोबारी से मारपीट और गाली गलौज की थी. साल 2016 में ही इस बदमाश को पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ अरेस्ट भी किया था, लेकिन यह अपने राजनीतिक रसूख के दम पर तुरंत छूट गया.
आठ साल पहले दर्ज हुआ पहला मुकदमा
यहीं से इस बदमाश का मनोबल बढ़ा और इसने ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. इन आठ सालों के आपराधिक इतिहास में इस बदमाश के खिलाफ बलवा और मारपीट के 10 मुकदमे दर्ज हुए. वहीं छह मुकदमे रंगदारी वसूलने, अगवा कर फिरौती वसूलने के हैं. इसी प्रकार इस बदमाश के खिलाफ दो मुकदमे हत्या के प्रयास के भी दर्ज हुए. सबसे चर्चित मामला अपना दल की रैली में दंगा करने और एक युवती को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का है.
मासूम के साथ डिजीटल रेप का आरोप
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक यह मुकदमा पिछले साल दर्ज किया गया था. इसमें आरोपी पीड़िता को इंस्टाग्राम पर चैट करते हुए बुलाया था और उसे झांसे में लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था. उसी समय इस बदमाश के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. वहीं हाल ही में जब इस बदमाश ने एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ और डिजीटल रेप को अंजाम दिया तो पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ा कर एक लाख कर दी. वहीं मंगलवार को इसे दिल्ली से अरेस्ट कर लिया गया.