Breaking News

सक्षमता परीक्षा में कठिन सवाल देख गुरुजी गरम, कहा-केके पाठक ने किया धोखा, हल्का बोल…

@शब्द दूत ब्यूरो (27 फरवरी 2024)

बिहार में शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन कर रही है. सक्षमता परीक्षा सोमवार से शुरू हुई है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया जा रही है. सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए ये परीक्षा ले रही है. सक्षमता परीक्षा पास करने के लिए सरकार नियोजित शिक्षकों को तीन मौके दे रही है. बिहार में करीब पौने 4 लाख नियोजित शिक्षक हैं. इनमें 2,32,190 नियोजित शिक्षकों ने परीक्षा देने के लिए फॉर्म भरा है.

26फरवरी को सक्षमता परीक्षा देकर बाहर निकले शिक्षकों ने कहा कि बहुत टफ क्वेश्चन था. शिक्षकों ने कहा कि हमले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा था हल्के सवाल पूछे जाएंगे लेकिन BPSC से भी टफ सवाल किया गया.

परीक्षा सिलेबस के बाहर की चीज थी. परीक्षा देकर निकले एक शिक्षक ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों को बेवकूफ बना रही है. हमें कहा गया था कि हल्के सवाल पूछे जाएंगे लेकिन कड़े सवाल किए गए हैं. सिलेबस के बाहर से सवाल पूछे गए. वहीं एक शिक्षक ने तो अधिकारियों को ही चैलेंज कर दिया. शिक्षक ने कहा कि परीक्षा का लेवल काफी हाई था. अगर अधिकारी इस परीक्षा को पास कर दिखा दें हम भी पास कर दिखा देंगे. हालांकि कुछ शिक्षकों ने यह भी कहा कि राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए परीक्षा बिल्कुल सही है.

बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सक्षमता परीक्षा ली जा रही है. इसके लिए पूरे राज्य में 9 सेंटर बनाए गए हैं. ये परीक्षा ऑनलाइन लिया जा रहा है. इसके लिए नौ जिलों में 52 कंप्यूटर सेंटरों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कंप्यूटर केंद्रों पर बायोमेट्रिक एटेडेंस ली जा रही है. इसके साथ ही परीक्षार्थी समेत किसी भी पदाधिकारी, कर्मी, वीक्षक को सेंटर पर मोबाइल ले जाने से मना किया गया है.

 

Check Also

गंगा दशहरे पर बड़ा हादसा, गंगा में नाव पलटी 17 लोग डूबे, 11 तैरकर निकले 6 अभी भी लापता

🔊 Listen to this गोताखोर मौके पर लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। @शब्द …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-