@शब्द दूत ब्यूरो (24 जुलाई, 2021)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में तड़के भूकंप के झटके लगे, जिससे लोग दहशत में आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार सुबह उत्तरकाशी के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।
एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी, उत्तराखंड से 23 किलोमीटर पूर्व में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 1:28 बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया। हालांकि भूकंप के कारण किसी जानमाल की खबर नहीं है। पिछले एक डेढ़ महीने में हिमाचल के किन्नौर, लद्दाख की राजधानी लेह और राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके आ चुके हैं। इसमें राजस्थान के बीकानेर शहर में आए भूकंप की तीव्रता सबसे अधिक थी।