@शब्द दूत ब्यूरो (21 जुलाई 2021)
काशीपुर । ईद उल अजहा के अवसर पर यहाँ ईदगाह में शहर इमाम के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद-उल-जहा की नमाज अता की गई।
शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन के नेतृत्व में पूरे सोशल डिस्टेंस के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अता की गई। शहर इमाम ने सभी को ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद दी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए कुर्बानियां पर्दे में करें तथा कहीं भी भीड़ एकत्र न करें।
ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान ने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस के चलते जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार बकरीद की नमाज अता की गई। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वह दूसरे समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए पर्दे में और छुपाकर की कुर्बानी करें जिससे दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत न हों।