काशीपुर। कर्नल अजय कोठियाल के समक्ष आज यहाँ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर चैती मेले के पंडा परिवार के सदस्यों ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पंडा परिवार के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर कर्नल अजय कोठियाल ने इसे राज्य की राजनीति के और आम आदमी पार्टी के लिए शुभ संकेत बताया। पार्टी में शामिल होने वालों में प्रधान पंडा वंशगोपाल अग्निहोत्री के पुत्र संदीप अग्निहोत्री, सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री, शक्ति अग्निहोत्री,राम अग्निहोत्री, लक्ष्मण अग्निहोत्री तथा कन्हैया अग्निहोत्री तथा आशीष पांडे आदि प्रमुख हैं।
कर्नल अजय कोठियाल ने मंदिर के वरिष्ठ पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री के पुत्रों व अन्य को टोपी पहनकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली संगम विहार के लगातार 3 बार के विधायक दिनेश मोहनिया, सह प्रभारी राजीव चौधरी एवं आप के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली मौजूद रहे।