Breaking News

ब्रेकिंग :उत्तराखंड में राशन की दुकानों पर अब साढ़े सात की जगह 20 किलो अनाज मिलेगा, खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने अधिकारियों को दिये प्रस्ताव बनाने के निर्देश

@शब्द दूत ब्यूरो

देहरादून । प्रदेश के उपभोक्ताओं को अब सस्ते गल्ले की दुकान पर साढ़े सात किलो के बजाय बीस किलो खाद्यान्न प्रति राशन कार्ड पर मिलने जा रहा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने विभागीय अधिकारियों को इस आशय का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये हैं।

काबिना मंत्री बंशीधर भगत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में एक बैठक में यह निर्देश दिए। खाद्यान्न वितरण तथा सस्ता गल्ला उपभोक्ता और बिक्रेताओं की समस्याओं के सम्बन्ध में हुई बैठक में राज्य खाद्य योजना में प्रति राशन कार्ड साढे सात किलों के स्थान से बढाकर 20 किलो करने का निर्णय लेते हुए 10 किलो चावल तथा 10 किलो गेहूॅ प्रति राशन कार्ड करने का प्रस्ताव बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं के हित में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उन्होंने प्रति राशन कार्ड चीनी को दो किलो करने को कहा, जो वर्तमान समय में प्रति राशन कार्ड 800 ग्राम है। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने राज्य खाद्यान्न योजना में डीलरों के लाभांश को 10 रुपये. प्रति कुन्तल से बढाकर 143 रु. प्रति कुन्तल करने तथा दालों का बोनस अथवा लाभांश, जो अभी तक 18 रु. मिलता था, उसको 100 रु प्रति कुन्तल करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

इसके अतिरिक्त प्रदेश भर के सस्ता गल्ला की दुकानों में अनिवार्य रूप बायोमेट्रिक प्रक्रिया से राशन को वितरित करवाने तथा निर्बाध ऑनलाईन राशन वितरण हेतु बेहतर इन्टरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।

श्री भगत ने कोविड-19 की गाईड लाईन का कडाई से अनुपालन कराने के लिए अनिवार्य रूप से राशन वितरित करवाने व क्रय करते समय मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने और सैनिटाईजर का समय-समय पर उपयोग करने के भी निर्देश दिये।

पिछली बैठक में गेहूॅ खरीद के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों तथा क्रय केन्द्रो को दिये गये निर्देशों के सम्बन्ध में मंत्री ने कहा कि इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है तथा गेहूॅ की तेजी से खरीद हो रही है।

उन्होने कहा कि अभी तक दो लाख 19 हजार 789 कुन्तल गेहॅू क्रय किया गया है तथा 43 करोड 52 लाख 68 हजार की धनराशि का कास्तकारों को भुगतान भी कर दिया गया है।बताया गया कि 231 खरीद केंद्रों पर गेहूूं की तुलाई की गई जिसमें 5037 किसान लाभान्वित हुए।

उन्होने विभागीय अधिकारियों को गेहूॅ का समय से उठान व तुलाई करने तथा एक सप्ताह के भीतर काश्तकारो को उसका भुगतान करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में विभागीय सचिव सुशील कुमार, मेयर नगर निगम हल्द्वानी जोगेन्द्र रौतेला, अपर सचिव प्रताप शाह, सयुक्त आयुक्त पी.एस पांगती सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :मिथुन बेदी ने कांग्रेस को अलविदा कहा, भाजपा में हुये शामिल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कांग्रेस नेता महेंद्र बेदी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-