काशीपुर । कोरोना संक्रमण के चलते मां बाल सुंदरी देवी चैती मेले को लेकर आज शाम साढ़े चार बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल के कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, व मेले से जुड़े पंडा परिवार तथा निविदादाताओं को इस बैठक में बुलाया गया है।
बैठक में विचार विमर्श के बाद चैती मेले के आयोजन को जारी रखने या न रखने पर फैसला लिया जायेगा। इससे पूर्व मेले में निविदा डालने वाले ठेकेदार संयुक्त मजिस्ट्रेट के कार्यालय में जाकर उनसे मिले और नाइट कर्फ्यू के चलते मेले के आयोजन में आने वाली दिक्कतों से अवगत कराया।