काशीपुर। यहां नगर निगम का दफ्तर दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल निगम में लेखा विभाग के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित आये हैं । नगर आयुक्त गौरव सिंघल और मेयर उषा चौधरी ने बैठक कर निगम को दो दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दे दिया है।
आज निगम की बोर्ड बैठक होनी थी। जिसे रद्द कर दिया गया है। वहीं इन कर्मचारियों के संपर्क में आये पांच कर्मचारियों के आरटीपीसीआर टेस्ट कराये गये हैं। दो दिनों के सैनिटाइजेशन के बाद दफ्तर को पुनः खोला जाएगा। काशीपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच निगम कर्मियों के कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर निगम में उनके संपर्क में आए अन्य कर्मियों को आइसोलेशन में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।