Breaking News

हरिद्वार महाकुंभ :दूसरे शाही स्नान पर कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, हर की पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

हरिद्वार ।  कुंभ में आज दूसरे शाही स्नान से पहले सुबह से ही यहाँ उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दी है। हालांकि प्रशासन ने अपनी ओर से अखाड़ों के शाही स्नान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं।

आई जी मेला कुंभ संजय गुंज्याल ने कहा है कि पुलिस प्रशासन लोगों से लगातार कोविड-19 के नियमों का पालन करने का अनुरोध कर रहा है। वहीं आई जी ने कहा कि जिस तरह से हर की पैड़ी पर भीड़ है उससे सामाजिक दूरी का पालन करा पाना असंभव है। उन्होंने कहा कि कि यदि हम जबरन नियमों का पालन करायें तो भगदड़ की स्थिति बन सकती है। पुलिस प्रशासन इसीलिए एहतियात बरत रहा है। 

बता दें कि आज दूसरे शाही स्नान निरंजनी अखाड़े से शुरुआत होगी। साढ़े आठ बजे अपनी छावनी से चलकर निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ हर की पौड़ी पर अखाड़े के संत शाही स्नान करेंगे। 9 बजे का समय जूना अखाड़ा व अग्नि अखाड़ा, आवाहन और किन्नर अखाड़ा को स्नान के लिए दिया गया है। जूना अखाड़े से निकलकर हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेगा। 9.30बजे  महानिर्वाणी अपने साथी अटल के साथ कनखल से हर की पौड़ी की ओर रुख करेगा।

साढ़े दस बजे तीनों बैरागी अखाड़े श्री निर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी, 12 बजे  श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा, 2.30 बजे पंचायती नया उदासीन अखाड़ा  अपने अखाड़े से हर की पौड़ी की ओर रुख करेगा। आखिर में 3 बजे श्री निर्मल अखाड़ा 3  अपने अखाड़े से हर की पौड़ी की ओर रूख करेगा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :मिथुन बेदी ने कांग्रेस को अलविदा कहा, भाजपा में हुये शामिल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कांग्रेस नेता महेंद्र बेदी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-