Breaking News

मंदिर में पानी पीने पर युवक की पिटाई के वायरल वीडियो का आरोपी पुलिस गिरफ्त में,

गाजियाबाद। यहाँ डासना में मंदिर में पानी पीने आये एक युवक को बुरी तरह पीटते हुये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी के खिलाफ मारपीट, वैमनस्यता फैलाने व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। 

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया युवक गए  श्रृंगी नंदन यादव  इंजीनियरिंग ग्रेजुएट बताया जा रहा है। हालांकि, कुछ समय पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी थी और अब वह इसी मंदिर में रह रहा था। उसका कहना है कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।

बता दें कि बीती शाम इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए एक टीम गठित की और आरोपी  श्रृंगी नंदन यादव पुत्र अश्वनी कुमार यादव निवासी गोपालपुर थाना संवारा भागलपुर बिहार को हिरासत में लिया गया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।  बताया जा रहा है कि मारपीट के आरोपी युवक ने अपने साथियों से खुद इस मारपीट का वीडियो बनवाया और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :मिथुन बेदी ने कांग्रेस को अलविदा कहा, भाजपा में हुये शामिल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कांग्रेस नेता महेंद्र बेदी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-