काशीपुर। एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीन को लेकर तेजी से कई अफवाहें फैल रही है। वहीं कुछ ऐसे लोग और संस्थाएं भी हैं, जो कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ नई तरीकब भी आजमा रहे हैं।
ऐसा ही अनोखा तरीका काशीपुर के एक प्रसिद्ध रेस्तरां ने अपनाया है। जो कोरोना वैक्सीन लेने वाले ग्राहकों के लिए भोजन पर खास छूट मुहैया करा रहे हैं। काशीपुर के प्रिया मॉल स्थित प्रसिद्ध रेस्तरां द मन्त्रा ने सोशल मीडिया पर संदेश लिखा है, प्यार बांटो कोरोना नहीं। ये रेस्तरां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने पर 10 फीसदी और दूसरी डोज लेने पर 20 फीसदी डिस्काउंट दे रहा है। इन रेस्तरां में छूट पाने के लिए ग्राहकों को टीकाकरण का मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना होगा। जैसे ही ये खबर काशीपुर व आसपास के लोगों के बीच पहुंची तो इस मुहिम को खूब सराहा गया।