Breaking News

त्रिवेन्द्र सरकार की लोकप्रियता कुछ लोगों को नहीं पच रही :मनीष वर्मा

देहरादून । चार साल की शानदार उपलब्धियां हासिल कर त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड को एक नये मुकाम पर पहुंचाया है। त्रिवेन्द्र सरकार की लोकप्रियता कुछ लोगों को पच नहीं रही। पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा नेता मनीष वर्मा ने यह बात कही। 

वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष वर्मा कहते हैं कि भ्रष्टाचार पर जो जबर्दस्त चोट मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की उससे विरोधी बिलबिला उठे हैं। उन्होंने कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जीरो टॉलरेंस की नीति कड़ाई से लागू की। इसी के फलस्वरूप मुख्यमंत्री पद भार संभालने के बाद राज्य में जितने भी चुनाव हुये उनमें प्रचंड जीत भाजपा को मिली और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।

मनीष वर्मा ने कहा कि 18 मार्च को बेमिसाल चार साल पूरे होने पर राज्य भर में जश्न मनाया जायेगा। भाजपा नेता वर्मा ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में 2022 का चुनाव लड़े जाने की बात कही और कहा कि भारी बहुमत से त्रिवेन्द्र के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा सत्ता में लौटेगी।

N
T
शब्द
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :मिथुन बेदी ने कांग्रेस को अलविदा कहा, भाजपा में हुये शामिल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कांग्रेस नेता महेंद्र बेदी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-