Breaking News

काशीपुर निवासी भाजपा के प्रदेश नेता ने आप नेता दीपक बाली को दी बधाई!

काशीपुर। महाराणा प्रताप चौक पर आम आदमी पार्टी नेता दीपक बाली द्वारा  टूटे पड़े नाले का निर्माण कराने को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता ने बधाई देते हुए कहा कि आपने यह अच्छी पहल की है। दरअसल मुख्य चौराहे पर नाले का निर्माण कराने के बाद दीपक बाली वहां खड़े होकर स्लैब डलवा रहे थे कि इसी बीच भाजपा के एक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अपनी गाड़ी से वहाँ से गुजर रहे थे कि उन्होंने दीपक बाली को अभिवादन कर बधाई दी। हालांकि भाजपा नेता अपनी गाड़ी से उतरे नहीं। शायद पार्टी अनुशासन को ध्यान में रखना पड़ा। 

इससे पहले वहीं पर क्षेत्र के तमाम व्यापारी भी मौके पर पहुंचे और आम आदमी पार्टी नेता दीपक बाली का माल्यार्पण किया।दीपक बाली ने आज मरम्मत का कार्य पूरा होने पर उसे विधिवत जनता को समर्पित कर दिया। उस पर आज स्लैब डलवा कर आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने उसे जनता को समर्पित कर दिया। बता दें कि यह नाला दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ था। जिसके प्रति स्थानीय जनप्रतिनिधि लापरवाह बने हुए थे।  व्यापारियों ने हर्षोल्लास के बीच जब श्री बाली से यह पूछा वह इसी तरह विकास कार्य कराएंगे तो उन्होंने साफ कहा कि उनके कार्यकाल में विकास कार्यों से संबंधित समस्याएं होंगी ही नहीं क्योंकि शहर में जनता किन किन समस्याओं से जूझ रही है। उनके बारे में वे भली-भांति जानते हैं और समस्याओं को लटकाने की बजाय उनका तत्काल निदान कराने में विश्वास रखते हैं। समय रहते समस्याओं का समाधान हो जाएगा इसलिए जनता को उनके पास आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

इस मौके पर आप नेता दीपक बाली का स्वागत करने वालों में व्यापारी नेता जतिन नरूला, जितेंद्र चावला, बल्ली अमन बाली,व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, व्यापारी सर जॉन पवनीत सिंह, बंटी दत्त मेडिकल वाले सीताराम साइकिल वाले उज्जवल ठुकराल राजकुमार और गौरव गुलाटी सहित अनेक व्यापारी शामिल थे! नाला निर्माण हो जाने से व्यापारियों के साथ-साथ शहर की जनता एवं मुख्य मार्ग से आने जाने वाले लोगों ने भी काफी राहत महसूस की है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बीजापुर में नक्सलियों का कहर:12 ग्रामीणों का अपहरण, तीन की हत्या, सात से मारपीट

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 जून 2025)  बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-