रुद्रपुर । भूत बंगला में एक घर में पति-पत्नी के विवाद की शिकायत पर पहुंची महिला कांस्टेबल को दो महिलाओं ने बाल पकड़कर घसीटते हुये बदसलूकी कर दी। इस बीच एक कांस्टेबल जब इस घटना का वीडियो बनाने लगा तो उसका मोबाइल छीन लिया। मामले में आरोपी महिलाओं के विरूद्ध महिला कांस्टेबल ने पुलिस को तहरीर दी है।
घटना के अनुसार भूतबंगला निवासी एक व्यक्ति ने रम्पुरा पुलिस चौकी में बताया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। 2017 में विवाह होने के बीस दिन बाद ही उसकी पत्नी ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया और उसके विरुद्ध दहेज का मुकदमा लिखा दिया था। तब से वह और उसकी पत्नी अलग अलग रह रहे हैं। दहेज का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है।
आरोप है कि आज सुबह उसक पत्नी जबरन उसके घर में घुस गई। व्यक्ति की शिकायत पर रम्पुरा चौकी इंचार्ज ने महिला कांस्टेबल लीला आर्य के साथ आसिफ नामक सिपाही को मौके पर भेजा। पुलिस के घर में आते ही महिला ने हंगामा मचा दिया और शोर मचाने लगी यही नहीं पुलिस के सामने उसने आत्महत्या की धमकी देनी शुरू कर दी। एक अन्य महिला भी वहाँ पहुंच गई और और उन दोनों ने महिला कांस्टेबल के बाल पकड़कर खीचते हुये अभद्रता की। साध गये कांस्टेबल आसिफ ने जब घटना की वीडियो बनानी शुरू की तो महिलाओं ने उसका मोबाइल छीन लिया।
महिला कांस्टेबल व सिपाही आसिफ किसी तरह वहां से चौकी वापस पहुंचे और महिला कांस्टेबल ने दोनों महिलाओं समेत कुछ अन्य लोगों के विरूद्ध तहरीर दी है।