काशीपुर । क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर तथा जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में आगामी माह दिसंबर में 13 तारीख को क्रॉस कन्ट्री रेस आयोजित की जायेगी। रेस का आयोजन पूर्व सांसद स्व सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया की स्मृति में होगा।
यहाँ एक होटल में क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर एवं जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के अध्यक्ष सर्वेश बंसल ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के चलते इस बार इस रेस 15 वर्ष से ऊपर के 100-150 प्रतिभागी तक ही सीमित रखे जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रतिभागी शामिल किये जायेंगे।क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि क्रास कन्ट्री रेस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूक करन है। संस्था के स्वास्थ्य सलाहकार व संजीवनी अस्पताल के एम डी मुकेश चावला ने कहा कि अस्पताल की ओर से दो एंबुलेंस रेस के दौरान मौजूद रहेंगी।
बैठक में भाग लेने वाले क्लीन एंड ग्रीन एवं एथलेटिक्स संघ के पदाधकारियों एवं टीम के सदस्यों में क्लीन एंड ग्रीन टीम के सर्वेश बंसल, सुरेश शर्मा, विजय चौधरी, दीपिका गुड़िया, अर्चना लोहनी, सत्यप्रकाश भटनागर, प्रवेश राठी, गौरव गुप्ता, विकल्प गुड़िया, अरविंद शर्मा, मनीष सपरा, मुकेश चावला, मुमताज मंसूरी, एम ए राहुल, प्रमोद चौहान तथा एथलेटिक्स संघ के अनिल सारस्वत, सरफराज चौधरी, मो रफी खान, फातमा, रिचा गुप्ता, वेद प्रकाश शुक्ला, हिमांशु सिंह, शुभम कुमार आदि शामिल थे।