Breaking News

ब्रेकिंग :घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, सांत्वना देने पहुंचे शिक्षा मंत्री

मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

@राहुल सक्सैना

केलाखेड़ा । अज्ञात लोगों ने रम्पुरा काजी गांव में घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस दौरान मृतक की पत्नी भी वहीं पर सो रही थी। इस घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई।

पुलिस के तमाम उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच कर शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है। घटना स्थल पर एक सफेद कपड़े से बनी टोपी एवं डायरी के एक पेज पर हत्या करने का पत्र भी मिला है।आज शाम पुलिस की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार गाँव मे बने श्मशान घाट में किया गया।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि निकटवर्ती गाँव रम्पुरा काजी में अज्ञात लोगों ने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे एक युवक को गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर फरार हो गए।बताया जाता है कि गाँव रमपुरा काजी निवासी जसवंत सिंह पुत्र उत्तम सिंह 40 वर्ष अपनी पत्नी सुरजीत कौर 38 वर्ष एवं अपने दो पुत्रों में प्रदीप 6 वर्ष, सुखदेव 4 वर्ष के साथ बरामदे में दो चारपाई पर एक साथ सो रहा था। दोनों चारपाई पर एक ही मच्छर दानी लगी थी। जसवंत सिंह की चारपाई पर प्रदीप और सुरजीत कौर की चारपाई पर सुखदेव था। तभी अज्ञात लोगों ने कान के पास सटाकर गोली चलाकर जसवंत सिंह को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की जानकारी सुबह साढ़े चार बजे हुई जब उसकी पत्नी सुरजीत कौर के पेट में दर्द हुआ। तब उसने अपने पति का मोबाइल फोन उसके पास से लाईट करने के लिये उठाया तो जसवंत सिंह लहूलुहान मृत पड़ा था। उसकी पत्नी ने बताया कि मोबाइल फोन उठाते समय उसे लगा कि उसका पति उलटी कर रहा है लेकिन उसके कान मुंह से खून देखकर वह सन्न रह गई।  उसने घर के परिसर में बने अन्य भाइयों में बरीत सिंह, मलकीत सिंह को घटना की जानकारी दी।

परिजनों ने इस घटना की सूचना प्रधान पति बलविन्दर सिंह को दी। प्रधानपति ने थाना केलाखेड़ा पुलिस को फोन से सूचित किया।घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में थानाध्यक्ष प्रभात कुमार पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।परिजनों से जानकारी ली।उसके बाद थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने इस हत्याकांड की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भटट,क्राइम एस पी प्रमोद कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल,फोरेंसिक टीम प्रभारी दयाल शरण ने भी घटना स्थल पर जाकर बारीकी से जांच कर तथ्य जुटाये। बताया जाता है कि मृतक 3 नवम्बर को ही परिवार के साथ हरियाणा से लौटा था वह हरियाणा में खेतों में कपास एकत्र करने का कार्य करता था। मृतक की पत्नी सुरजीत कौर ने बताया कि गांव में ही जसवंत सिंह के मौसा गुरमीत सिंह के घर मे उसके पुत्र कुलविंदर सिंह की दिसम्बर में होने वाली शादी की तैयारियां चल रही हैं वह रात उनके घर से 9 बजे आया था। उसके आधा घण्टे के बाद सुरजीत कौर भी अपने घर आ गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बहुत ही भला आदमी था उसकी किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था। बहुत ही सीधे सरल स्वभाव युवक की हत्या होने पर ग्रामीणों में भय बना हुआ है। 

उधर केलाखेड़ा में युवक की हत्या की खबर पाकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ,कांग्रेस नेता राजेन्द्र पाल सिंह पाटूभी आज सुबह मृतक के घर पहुंचे उन्होंने वंहा मौजूद मृतक के चाचा गज्जन सिंह एवं परिजनों के साथ शोक सम्वेदना व्यक्त की। । तथा पुलिस को जल्द घटना का खुलासा करने की हिदायत दी।मृतक के दो मासूम पुत्र प्रदीप, सुखदेव हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :देवभूमि पर्वतीय रामलीला मंचन में पहुंचे भाजपा सासंद अजय भट्ट के जीवन चरित्र से दर्शकों को अवगत कराया, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024) काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय रामलीला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-