काशीपुर । खड़कपुर देवीपुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर एनीमिया और आयरन की जानकारी दी गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण किट भी वितरित किया गया।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास काशीपुर ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत जानकी कश्यप सुपरवाइजर द्वारा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार से संबंधित जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि प्रतिदिन अपने भोजन में आयरन कैल्शियम बसा कार्बोहाइड्रेट एवं संतुलित आहार लें। जिसमें माता एवं बच्चों दोनों का संपूर्ण विकास हो सके।
केंद्र पर कार्यकर्ती कांता भट्ट, गीता पाठक एवं मंजू भट्ट द्वारा आयरन की गोलियां वितरण की गई। अति कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की गई। उनके माता-पिता को बताया गया कि इसमें सभी पौष्टिक तत्व हैं। वे अपने बच्चों को नियमित खिलाए। जिससे इनका कुपोषण अति शीघ्र दूर हो। सब्जी तथा दालों की सुंदर रंगोली बनाकर गर्भवती, धात्री महिलाएं एवं किशोरी तथा अति कुपोषित बच्चों की माताओं को बताया गया कि इसका उचित उपयोग कर कुपोषण को अतिशीघ्र दूर किया जा सकता है।
पोषण माह के अंतर्गत सुपरवाइजर जानकी कश्यप द्वारा सैनिटाइजर हैंड वॉश मास्क आदि का वितरण किया गया। जानकारी दी गई कि कोरोना काल में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के ना घूमे एवं अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं । सभी को स्वच्छता की जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त महिलाओं को मातृ वंदना योजना गौरा देवी योजना की जानकारी भी की गई।
वितरण कार्यक्रम में नेहा निकिता पूजा मनीषा रेखा विनीता रजनी आदि शामिल रहे जबकि कार्यकर्ती आंगनबाड़ी केंद्र नंदा नेगी शालू विमला अनीता स्वाति रानी लता संतोष मंजू आदि भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।