@शब्द दूत ब्यूरो (28 नवंबर 2025)
उधम सिंह नगर। उत्तराखंड में अपराधियों के गढ़ के रूप में बदनाम ठंडा नाला क्षेत्र पर आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। दिनेशपुर–गुल्लरभोज के बीच स्थित इस सरकारी भूमि पर वर्षों से अवैध रूप से बसे लोगों के मकानों को धामी सरकार के बुलडोज़रों ने जमींदोज कर दिया।
सिंचाई व वन विभाग की इस भूमि पर सौ से अधिक अतिक्रमणों की पहचान की गई थी। इनमें से आज करीब 30 कच्चे-पक्के निर्माणों को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच तोड़ा गया। डीएम नितिन भदौरिया के निर्देश पर एडीएम पंकज उपाध्याय और प्रशासनिक अधिकारी ऋचा सिंह के नेतृत्व में तड़के अभियान शुरू हुआ। कार्रवाई से पहले एक माह पूर्व नोटिस जारी कर मुनादी भी करवाई गई थी। कई कब्जेदारों ने बीते दिन ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया था।
अधिकारी बताते हैं कि ठंडा नाला वह इलाका रहा है जहां संकरी गलियों में बने अवैध मकानों में उत्तराखंड, यूपी और पंजाब के अपराधी पनाह लेते थे। पुलिस के लिए यहां छापेमारी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कार्रवाई से पूर्व क्षेत्र का ड्रोन सर्वे कराया और पुलिस फोर्स को कई सेक्टरों में तैनात किया।
बुलडोज़र कार्रवाई जारी रहने के संकेत देते हुए प्रशासन ने बताया कि शेष अतिक्रमणों पर भी शीघ्र ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कहा है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद के खिलाफ सरकार का प्रहार जारी है और आगे भी चलता रहेगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
