@शब्द दूत ब्यूरो (16 जुलाई 2025)
लंदन। महात्मा गांधी की एक दुर्लभ ऑयल पेंटिंग लंदन की बोनहेम्स नीलामी में 1,52,800 पाउंड (लगभग 1.7 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई। यह पेंटिंग इसलिए विशेष मानी जाती है क्योंकि इसे गांधीजी के जीवनकाल में उनके सामने बैठकर बनाया गया था और इसे गांधीजी की एकमात्र पेंटिंग माना जाता है।
इस कलाकृति की अनुमानित कीमत पहले 50,000 से 70,000 पाउंड के बीच लगाई गई थी, लेकिन बोली के दौरान इसकी कीमत उम्मीद से कहीं अधिक पहुंच गई। यह पेंटिंग वर्ष 1931 में उस समय बनाई गई थी जब महात्मा गांधी लंदन दौरे पर थे और द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग ले रहे थे।
गौरतलब है कि यह पेंटिंग इस नीलामी की सबसे महंगी कलाकृति रही। महात्मा गांधी की विरासत से जुड़ा यह अमूल्य चित्र इतिहास के एक महत्वपूर्ण क्षण का साक्षी है और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति को अंतरराष्ट्रीय कला बाजार में प्रतिष्ठा दिलाने वाला प्रमाण बन गया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal