@शब्द दूत ब्यूरो (09 जुलाई 2025)
गुजरात के महिसागर नदी पर बने पुल के बुधवार को अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में पांच वाहन नदी में समा गए, जिसमें अब तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि पांच अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए विशेषज्ञों की एक टीम को मौके पर भेजने के आदेश दिए हैं ताकि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा सके।
सड़क एवं भवन विभाग के सचिव पीआर पटेलिया ने प्राथमिक जांच के आधार पर पुल की जर्जर स्थिति को इस हादसे की मुख्य वजह बताया है। प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है, वहीं हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है।
सरकार ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है और पुल की अन्य तकनीकी जांचें भी जल्द शुरू किए जाने की बात कही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal