@शब्द दूत ब्यूरो (13 नवंबर 2024)
टोंक (राजस्थान)। यहाँ आज हो रहे उपचुनाव के मतदान के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से राजस्थान की सियासत में तूफान के साथ अधिकारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।
यह वाकया टोंक की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर देखने को मिला है। कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मतदान केंद्र पर पहुंचे एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। इस बीच पुलिस ने एसडीएम को बचाने के लिये काफी प्रयास किए लेकिन नरेश मीणा के थप्पड़ से नहीं बचा पाई। ।
मलपुरा में घटी यह घटना मीणा देवली-उनियारा सीट की है। यहीं से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नरेश मीणा चुनाव लड़ रहे हैं। नरेश मीणा उपचुनाव की घोषणा के बाद से चर्चा में हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी और बड़े समर्थक के रूप में नरेश मीणा को पहचाना जाता रहा है। हालांकि टिकट नहीं मिलने से पार्टी से नरेश मीणा की पहचान एक बागी नेता के रूप में होने लगी।
लेकिन अब निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारकर मुश्किल में फंस गए हैं। एक तरफ राजस्थान एडमिनिस्ट्रेशन एसोसिएशन उनके खिलाफ उतर आया है, और गिरफ्तारी की मांग कर रही है।
उधर मौके पर टोंक एसपी ने समरावता में भारी पुलिस फोर्स को बुला लिया है। इससे मतदान के बीच ही इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।
थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ रही है, जिससे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। समरावता गांव में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एडिशनल एसपी ब्रजेन्द्र सिंह भाटी और गीता चोधरी सहित अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ ही भारी पुलिस बल बुलाया गया है। पूरा समरावता गांव छावनी में तब्दील हो चुका है। मौके पर भारी तनाव व्याप्त है।
उधर इस थप्पड़ कांड से जाट समुदाय में आक्रोश फैल गया। क्योंकि एसडीएम अमित चौधरी जाट समुदाय से जुड़े हुए हैं। बड़ी संख्या में लोग लामबंद होने लगे हैं।नरेश मीणा के पोस्टर जलाए जा रहे हैं। नरेश मीणा मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।
उधर नरेश मीणा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘मैं 2 घंटे से यहां धरने पर बैठा हूं। एसडीएम ने यहां पर चुपके से 3 वोट डलवा दिए, जो उनके कर्मचारी हैं। इस बात पर जनता उग्र हो गई थी। लेकिन, अभी मामला शांत है।देवली-उनियारा और टोंक की सारी पुलिस मेरे पास बैठी है।मैंने बैठा रखा है। आपको 100% मतदान करना है।अब आपको कैसे करना है आप जानो। मुझे आपसे 100% मतदान चाहिए।