@शब्द दूत ब्यूरो (26 सितंबर 2024)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के उत्तराखंड के भीमताल स्थित बंगले से 50 करोड़ की चोरी का मामला काफी सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी ने तो सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले की जांच की मांग कर डाली है।सोशल मीडिया पर छाये इस मामले को लेकर अब खुद पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी का बयान सामने आ गया है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है और एक वीडियो सन्देश जारी किया है जिसमें उन्होंने पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी का नाम सार्वजनिक किया है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड के भीमताल में अवनीश अवस्थी के बंगले से 50 करोड़ की चोरी के मामले की जांच हो।
अभी तक सोशल मीडिया पर अधिकारी का नाम सार्वजनिक नहीं हुआ था। जैसे ही पूर्व आईएएस और उत्तर प्रदेश सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी का नाम सार्वजनिक हुआ तो वह सामने आये और ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा है कि “मेरे संज्ञान में आया है कि ‘X’ नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ‘YouTube’ नामक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर मेरी छवि के खिलाफ कई झूठे आरोप वायरल किए जा रहे हैं। मैं इन निराधार दावों की कड़ी निंदा करता हूं और यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस विशेष घटना में शामिल प्रत्येक इकाई के खिलाफ एक मजबूत और निर्णायक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अपने करियर की शुरुआत से ही मैं अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहा हूं और सिविल सेवा में मेरा 37 साल का बेदाग करियर रहा है, इसलिए जानबूझकर मेरी छवि को धूमिल करने और तथ्यों से परे या किसी विश्वसनीय स्रोत के आधार पर अफवाह फैलाने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयास अनुचित हैं और इसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए मैं बदमाशों को दृढ़ता से सलाह देता हूं कि वे आगे से झूठे दावे न करें क्योंकि मैं पहले से ही स्वीकार्य कानूनी साधनों के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में हूं।
https://x.com/AwasthiAwanishK/status/1838969786329715169?t=TbDzRwNst6sz6rr35ITE-w&s=19