@शब्द दूत ब्यूरो (11 जुलाई 2024)
काशीपुर । एकता कालोनी वार्ड संख्या 2 में एक डम्पर की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया और कभी भी गिर सकता है।
वार्ड निवासियों ने बताया कि दो दिन पहले किसी डम्पर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुये इस पोल के संबंध में विभागीय अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है। इस क्षतिग्रस्त पोल से कभी भी कोई बड़ दुर्घटना हो सकती है। वार्ड निवासी शक्ति सिंह व शंभू लखेड़ा ने बताया कि इस क्षतिग्रस्त पोल के पास से एकता कालोनी के निवासी तथा स्कूली बच्चों का लगातार आवागमन रहता है। यदि शीघ्र ही इस क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत न की गई तो कोई भी हादसा हो सकता है।
वार्ड निवासियों ने विद्युत विभाग से इस क्षतिग्रस्त पोल की समय रहते मरम्मत करने की मांग की है। बरसात की वजह से इस पोल में करंट आने की भी संभावना बनी हुई है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal