Breaking News

Hello पुलिस! मैंने मर्डर किया है, आओ अरेस्ट कर लो… बेटी के आशिक को पिता ने मारी गोली

@शब्द दूत ब्यूरो (27 अप्रैल 2024)

गाजियाबाद के पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी में एक बीएसएफ से रिटायर जवान ने बीटेक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि बीटेक छात्र का जवान की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, छात्र अब युवती को परेशान करने लगा था. इसी पर दोनों के बीच विवाद हुआ. रिटायर जवान ने अपनी लायसेंसी पिस्टल से 5 गोलियां छात्र को मारी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद शख्स ने खुद पुलिस को कॉल करके मौके पर बुलाया और सरेंडर किया.

जानकारी के मुताबिक यह पूरी वारदात गाजियाबाद के पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी की है. यहां बीएसएफ से रिटायर राजेश कुमार ने बीटेक कर रहे 25 वर्षीय छात्र विपुल वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि राजेश की बेटी के साथ विपुल की पहले से दोस्ती थी. लेकिन, विपुल अब उनकी बेटी को परेशान करने लगा था जिसकी जानकारी राजेश को लगी और वह दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचा.

बीटेक छात्र विपुल गाजियाबाद के पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी में रह रहा था. वह बलिया का रहने वाला है और यहां एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था. दरअसल शुक्रवार को बीएसएफ जवान की बेटी किसी दूसरे युवक के साथ मूवी देखने गई थी जैसे ही इस बात का पता विपुल को चला तो उसने युवती के साथ गाली-गलौज कर दी. लड़की ने दुखी होकर पूरी बात अपने चचेरे भाई को बताई.

बेटी को साथ ले जाना चाहता था पिता

चचेरे भाई ने पूरे मामले की जानकारी युवती के पिता यानी राजेश कुमार को दी. राजेश को जब यह जानकारी मिली तो वह दिल्ली से गाजियाबाद पहुंचा और वहां जाकर उसने बेटी से मुलाकात की और बेटी को अपने साथ ले जाने लगा. इसका पता विपुल को चल गया और विपुल वहां आकर उसके साथ भी झगड़ने लगा. इसी दौरान बात इतनी बढ़ गई कि राजेश ने विपुल को एक के बाद एक 5 गोलियां मार दीं.

खाली कर दी पूरी मैग्जीन

बताया जा रहा है कि बीएसएफ से रिटायर राजेश दिल्ली की एक एजेंसी के जरिए पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर का काम करता है. उसके पास लायसेंसी पिस्टल भी है. हत्या के वक्त उसकी पिस्टल में 5 गोलियां थीं. राजेश ने विपुल के सिर में पिस्टल से एक के बाद एक 5 फायर किए और पूरी मैग्जीन ही खाली कर दी.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

 तहसील में हंगामा: एसडीएम पर बाबू से मारपीट और राइफल तानने का आरोप, एसडीएम बोले बदसलूकी की थी, जांच के आदेश

🔊 Listen to this एसडीएम ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें दफ्तर छोड़ने को कहा। बाबू …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-