@शब्द दूत ब्यूरो (24 अप्रैल, 2024)
12 साल पहले वरुण धवन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर साल 2012 में रिलीज हुई थी. अपनी पहली फिल्म के बाद वरुण धवन का फिल्मी सफर लगातार जारी है. उन्होंने पिछले 12 सालों में कई ऐसे किरदार बड़े पर्दे पर निभाए हैं, जिन्हें देख लोग उनकी अदाकारी के मुरीद हो गए. लेकिन 2018 में वरुण धवन की एक फिल्म ऐसी भी आई जिसके खूब चर्चे हुए. लेकिन इस पिक्चर के लिए वरुण धवन को अपनी 1 हफ्ते की नींद दांव लगानी पड़ गई थी.
दरअसल साल 2018 में वरुण धवन की स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा फिल्म अक्टूबर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि कमाई में मामले में उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस पिक्चर को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि वरुण धवन के 1 हफ्ते तक न सोने के पीछे की वजह भी शूजीत सरकार ही थी.
दरअसल शूजीत सरकार चाहते थे कि वरुण ‘अक्टूबर’ की शूटिंग के दौरान पूरी तरह से नैचुरल लगें. फिल्म के कुछ सीन्स इस तरह के थे, जहां वरुण को पूरी तरह से निराशाजनक लगना था. ये स्क्रिप्ट की डिमांड थी. डायरेक्टर चाहते थे कि वरुण इन सीन्स को शूट करने के लिए मेकअप का जरा भी इस्तेमाल न करें. जिसके चलते उन्होंने वरुण को सलाह दी कि वह अगले 1 हफ्ते तक न सोए. अगर नींद आए तो दिन में 1 या 2 घंटे ही सोए. वरुण धवन ने अपने डायरेक्टर की बात पर अमल भी किया.
एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इस बात को कबूल करते हुए कहा था कि, ‘हां, मैं अपने कई एक्टर्स के साथ ऐसा करता हूं, पिंक में भी ऐसा ही कुछ किया था. फिल्म के कुछ सीन में वरुण को बेहद ज़्यादा भावनात्मक रूप से टूटे हुए इंसान के रूप में दिखना था, एक ऐसी परफॉर्मेंस देनी थी जिसमें वह बिल्कुल निराश दिखे और उनकी आंखों में भी इसकी झलक दिखे. उनकी आवाज में थकान महसूस हो, इसलिए मैंने वरुण से यह सीन करने से पहले न सोने के लिए कहा.’