काशीपुर । नगर में रामलीला मैदान में रावण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दशहरे पर एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ ने रामलीला मैदान में आयोजित मेले में इस आयोजन को देखा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। एएसपी डा जगदीश चंद्र के साथ सी ओ मनोज ठाकुर कोतवाल चंद्रमोहन सिंह स्वयं रामलीला मैदान में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे।
मैदान के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे। रामनगर रोड पर यातायात व्यवस्था भी सुचारू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश अग्रवाल, मंत्री अनूप अग्रवाल तथा सभी सदस्यों ने दशहरा के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार जताया। 




Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal