Breaking News

यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर रूस ने बोला हमला, चेर्नोबिल से भी दस गुणा अधिक हो सकता है तबाही का मंज़र

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (04 मार्च, 2022)

रूसी सेना ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, ज़ेपरज़िया एनपीपी, जो कि यूक्रेन में है, पर हमला किया है। जानकारी के अनुसार रूस द्वारा परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हर तरफ से गोलीबारी की गई और इस हमले में ज़ेपरज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई। इस परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर लगी आग की वीडियो भी सामने आई है।

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर “परमाणु आतंक” का सहारा लेने का आरोप लगाया है। एक वीडियो संदेश में राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की में कहा कि “रूस के अलावा किसी भी देश ने कभी परमाणु ऊर्जा इकाइयों पर गोलीबारी नहीं की है। ये हमारे इतिहास में पहली बार है। मानव जाति के इतिहास में। आतंकवादी राज्य ने अब परमाणु आतंक का सहारा लिया है।” इसी के साथ यूक्रेन के विदेशमंत्री ने भी कहा है, “अगर यह प्लांट फटता है, तो यह चेरनोबिल की तुलना में 10 गुणा बड़ी त्रासदी होगी।”

परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से भी एक बयान सामने आया है। जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने “रूस से क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियों को रोकने और अग्निशामकों और आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं को संयंत्र तक पहुंचने की अनुमति देने का आग्रह किया।”  यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने भी रूसी सैनिकों से हमले को रोकने का आह्वान किया है।

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर ये भी कहा कि यदि इस पावर प्‍लांट में धमाका हुआ तो ये चेर्नोबिल से 10 गुना ज्‍यादा खतरनाक साबित होगा। बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच 24 फरवरी को ये युद्ध शुरू हुआ था और आज इस युद्ध का आठवां दिन है। युद्ध को रोकने को लेकर दोनों देशों के बीच कल वार्ता भी हुई थी जो कि विफल रही है। हालांकि इस वार्ता में दोनों देश विदेशियों को सेफ कॉरिडोर देंगे के लिए राजी हुए हैं।

Check Also

मोदी जी की मैहर मैसी की फिल्म पर@राकेश अचल

🔊 Listen to this प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी की पूरी कैबिनेट को …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-