@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (02 नवंबर, 2021)
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि वे अगले वर्ष की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद)का चुनाव के लिए गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है। अखिलेश ने कहा, ‘रालोद के साथ हमारा गठबंधन फाइनल है और सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है।’
गौरतलब है कि अखिलेश ने अभी तक कोई विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है। वे कन्नौज और आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़े थे। अखिलेश जब यूपी के सीएम बने थे तो वे विधान परिषद से चुने गए थे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal



