Breaking News

एक ही महीने में भूकंप से तीसरी बार दहला उत्तराखंड

@शब्द दूत ब्यूरो (20 सितंबर, 2021)

भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड में सितंबर माह में तीसरी बार धरती कांपी है। इस बार भूकंप से जनपद पिथौरागढ़ में भारत नेपाल सीमा पर भूकंप महसूस किया गया है।

शाम सवा चार बजे के करीब आए इस भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी गई है। जिसका केंद्र पिथौरागढ़ से पश्चिम में नेपाल के दारचूला को बताया जा रहा है। धरती में कंपन महसूस होने पर लोग दहशत में है। अभी कहीं से किसी जनहानि की खबर नहीं है।

बता दें, 11 सितंबर को जोशीमठ में सुबह सवेरे भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमान पर इसकी तीव्रता 4.6 थी। इसका केंद्र जोशीमठ से 31 किलोमीटर दूर था जबकि एक दिन पहले यानी 19 सितंबर को रुद्रप्रयाग में भूकंप महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता 3.3 रही।

इस बीच हिमाचल में भी एक दिन पहले भूकंप की खबर आई थी उससे पूर्व उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले भी भूकंप से दहले थे।

Check Also

चेन स्नैचर को पकड़ने के लिए पुलिस की लाइव मुठभेड़, लोहे के नुकीले एंगल्स को फांदकर दबोचा अपराधी को, देखिए लाइव वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2024) नौएडा। आपने आज तक फिल्मों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-