Breaking News

बलूनी के प्रयासों से रामनगर चिकित्सालय को 80 लाख मिले

    नितेश जोशी

रामनगर संयुक्त चिकित्सालय को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से 80 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त हुई है। अनिल बलूनी द्वारा पूर्व   में आईसीयू यूनिट की घोषणा की थी। इसमें  40 लाख रुपया मशीनों के लिए अस्पताल को ओर 37 लाख रुपया भवन निर्माण के लिए लोकनिर्माण बिभाग को को दे दिये है।  साथ ही यह भी आश्वस्त किया और धनराशि की जरूरत पड़ी तो दी जायेगी।  रामनगर के चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम ने कहा कि रामनगर के इतिहास में किसी राज्यसभा सांसद द्वारा 80 लाख रुपये की धनराशि पहली बार प्रदान की है। इस अवसर विधायक दीवान बिष्ट ने चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अभिषेक के साथ इसका शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया।  कार्यकम को भाजपा जिला मंत्री मदन जोशी, अस्पताल के सीएम एस टी के पन्त, बी डी जोशी तथा देवेन्द्र चिलवाल ने सम्बोधित किया,। इस दौरान जगमोहन सिह बिष्ट, नरेन्द्र शर्मा, नरेंद्र चौहान राकेश अग्रवाल , मनोज रावत, नवीन करगेती, सुरेश घुगत्याल, मनमोहन सिंह बिष्ट, विवेक सम्भल, मनीष अग्रवाल जगदीश लोहनी आदि भी मौजूद रहे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत की मानवीयता:बाढ़ से ग्रस्त पड़ोसी देश बांग्लादेश की मदद की, दो लाख टन चावल के निर्यात को मंजूरी, 27 हजार टन की पहली खेप भिजवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (31 दिसंबर 2024) बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-