नैनीताल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (युवक) हल्द्वानी के नोडल प्रधानाचार्य जेएस जलाल ने बताया कि प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत नैनीताल जिले में समस्त एनसीवीटी मान्यता प्राप्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं कौशल विकास केन्द्रों में युवकों तथा युवतियों का प्रवेश पंजीकरण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले के समस्त एनंसीवीटी मान्यता प्राप्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं कौशल विकास केन्द्रों में अधिक से अधिक संख्या में युवकों एवं युवतियों के प्रवेश पंजीकरण के उद्देश्य से कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आयोजित होने वाली कार्यशालाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई को आईटीआई भवाली में, 2 जुलाई को नगर सेवायोजन कार्यालय रामनगर में, 4 जुलाई को जीआईसी मालधनचैड़ में, 6 जुलाई को विकासखण्ड कार्यालय ओखलकाण्डा में, 8 जुलाई को तहसील परिसर कोश्याकुटौली में, 10 जुलाई को विकासखण्ड कार्यालय कोटाबाग में, 11 जुलाई को आदर्श इण्टर काॅलेज बिन्दुखत्ता में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
Check Also
बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …