शाहजहांपुर। मेडिकल स्टोर पर महंगी दवाई बेचते हुए एक रंगे हाथों दवा विक्रेता को पकड़ लिया।
जिले के जलालाबाद में प्रशासन को कोविड की दवाई महंगे दामों पर बेचने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर उपजिलाधिकारी सौरभ भट्ट तहसील रोड पर एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी अपनी पहचान छिपाने के मद्देनजर ग्रामीण की वेशभूषा में मेडिकल स्टोर में गये थे। जहाँ उन्होंने लिम्सी की टैबलेट मांगी। दवा विक्रेता ने लिम्सी का पत्ता चालीस रुपये का बताया। उन्होंने दवा का प्रिंट रेट दिखाने को कहा तो दवा की स्ट्रिप में एमआरपी की जगह काली स्याही लगी हुई थी।
उपजिलाधिकारी ने दवा के रेट की जानकारी के लिए औषधि निरीक्षक को मौके पर बुलाया। दवा का रेट 22 रुपये है। इस पर उपजिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक को आरोपी दवा विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal