देहरादून। एचएनके फिल्मस ने आज लोक संगीत को पसंद करने वालो को सावन के पावन महीने में एक नए गीत डमरूधारी भोले भंडारी की सौगात दी है । इस गीत को उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने गाया है । देहरादून मे राजपुर रोड स्थित रेडफाक्स होटल मे आयोजित कार्यक्रम में गीत को हेमा नेगी के आफिसियल यूट्यूब चैनल पर लांच किया गया। इस कार्यक्रम मे संयुक्त निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विभाग पूनम चंद मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थिति रही।
बता दें कि यह गीत हेमा नेगी करासी ने खुद लिखा है और इसे अभिनीत भी खुद ही किया है। संगीत विशाल शर्मा का है । इस गीत के वीडियो की शूटिंग केदारघाटी के तुंगनाथ, चोपता, उखीमठ, रुद्रप्रयाग आदि खूबसूरत स्थानों में हुई है । इस गीत के माध्यम से उत्तराखंडी लोक संगीत को बढ़ावा मिलने के साथ उत्तराखंड के पर्यटन स्थलो की खूबसूरती भी लोगो को देखने को मिलेगी ।
हेमा नेगी करासी ने इस मौके पर अपनी टीम को धन्यवाद देते हुये कहा कि हर बार की तरह इस बार भी जनता का भरपूर प्यार आशीर्वाद उन्हे मिलेगा। डमरूधारी भोले भंडारी की प्रोडक्शन इंचार्ज संगीता थलवाल, कैमरा बबलू जंगली, ड्रोन मे सहयोग दीपांशु का है । गाने के एडिटर प्रकाश गुसाई एवं निर्माता अनिल करासी है । इस गाने को बनाने मे एचएनके प्रोडक्शन के निर्देशक कांता प्रसाद, राजेश रावत एवं दिनेश रावत का विशेष सहयोग रहा।