काशीपुर । भाजपा के सीएए पर मिसकाल के लिए नंबर जारी करने का जबाव कांग्रेस ने भी दिया है। युवा कांग्रेस ने भी एक नंबर मिसकाल के लिए जारी कर दिया है।युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा क्षेत्र महासचिव शिवम शर्मा ने कहा कि एक तरफ देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। दूसरी तरफ केन्द्र की भाजपा सरकार नागरिकता के नाम पर देश में धार्मिक उन्माद को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि देश का युवा परेशान हाल में है। युवा कांग्रेस ने भी इसी की तर्ज पर देश के युवाओं के लिये नेशनल रजिस्टर आफ अनएम्पलाइड तैयार करने के लिए मिसकाल नंबर जारी किया है।उन्होंने कहा कि सरकार की आँखें खोलने के लिए और युवा बेरोजगारी की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के लिए अधिक से अधिक लोग इस नंबर पर मिसकाल करें।