काशीपुर । बच्चों को स्कूल ले जा रही एक बस तालाब में पलट गयी। बस में बारह बच्चे सवार थे। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार पायनियर चिल्ड्रन एकेडमी की बस नं यूए- 12-3717 ग्राम बक्सौरा से बच्चों को लेकर ग्राम टीला की तरफ जा रही थी कि बच्चों सामने से एक कुत्ते के सामने आने से बस चालक जोगिन्दर सिंह ने नियंत्रण खो दिया और कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम टीला के निकट तालाब में पलट गई । बस पलटने से चीख पुकार मच गई । चीखपुकार सुन ग्रामीणों ने दोड़कर बच्चों को निकाला । बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी बच्चे हैं । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है ।