काशीपुर । कोतवाली में आज थाना दिवस सुबह दस बजे से था। डी आई जी जगतराम जोशी समय पर जन समस्याओं को सुनने के लिए कोतवाली पहुंच गये। पर जिस जनता की समस्यायें सुनने के लिये डी आई जी आये थे वही जनता नदारद दिखाई दी। 11 बजे तक कोतवाली में थाना दिवस के लिए लगाया गया पंडाल खाली ही था। फरियादियों के न आने पर डीआईजी का कहना था कि शहरवासियों को समस्यायें कम होंगी इसीलिये लोग कम संख्या में आये हैं। तीन चार लोग जो समस्याएं लेकर आये लोगों की बात सुनकर डीआईजी ने उनके प्रार्थना पर कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके अलावा कुछ संगठनों के रोज ही कोतवाली में नियमित रूप से आने वाले भी नजर आये। वहीं समाचार लिखे जाने तक थाना दिवस में समस्या लेकर आने वाली जनता का डी आई जी इंतजार करते रहे।
Check Also
काशीपुर :कल तक भाजपा को कोसने वाले की कुछ तो मजबूरी रही होगी, संदीप सहगल ने मुक्ता सिंह के भाजपा में शामिल होने पर दी प्रतिक्रिया
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 जनवरी 2025) काशीपुर । कुछ तो मजबूरी रही …