
डोईवाला। यहां तेलीवाला में खेतों के बीच स्थित एकममजार में बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी के बाद तोड़फोड़ किये जाने की घटना से तनाव पैदा हो गया है। समुदाय विशेष के लोगों का कहना है कि कुरान शरीफ के पन्ने भी जलाए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह जब मजार की देखभाल करने वाले वहां पहुंचे तो हालात देखकर सन्न रह गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस के अलावा गांव के प्रबुद्ध लोगों को दी गई। सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। इससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई।
सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंची।एसपी देहात परमेंद्र डोभाल, सीईओ राकेश देवली, कोतवाल राकेश गोसाई समेत आसपास के कई थाने और कोतवाली की पुलिस भी गांव में पहुंच गई और व्यवस्था बनाई। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।