काशीपुर। देवभूमि पर्वतीय महासभा की बैठक कूर्माचल कालोनी स्थित महासभा के भवन में आयोजित हुई। बैठक में बसंत महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान गत वर्षों की तरह इस साल भी चामुंडा परिसर में आयोजित होने वाले बसंत महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस बार बसंत महोत्सव में रुद्र वीणा सांस्कृतिक समिति दिल्ली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही योगेश जोशी को आम सभा के अनुमोदन के बाद महासभा का निर्विरोध महासचिव चुना गया।
इस मौके पर प्रदीप जोशी, आरपी कोटनाला, ज्ञानेंद्र जोशी, अनिल शर्मा, गोविंद सिंह रावत, बलवीर शाह, कैप्टन गबर सिंह रावत, गोपाल सिंह बिष्ट, शरद पंत, सीएम नौटियाल, विनोद भगत, इंद्र सिंह राणा, पुष्कर बिष्ट, प्रदीप दनाई, बसंत पांडे आदि मौजूद रहे।