Breaking News

कपिलदेव पहुंचे रूद्रपुर

रुद्रपुर । रुद्रपुर में आज भारतीय क्रिकेट का सितारा कपिलदेव जगमगा रहा था। यहां एमेनिटी पब्लिक स्कूल में बच्चे इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को देखकर अभिभूत हो गए। बता दें कि 1983 के विश्व कप चैंपियन के नायक और अपनी बायोग्राफी पर बन रही फिल्‍म को लेकर  अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर कपिल देव  इन दिनों चर्चा में हैं।

रुद्रपुर के एमेनिटी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कपिलदेव ने  कहा कि जब कभी भी मैदान में उतरो तो पढ़ाई को भूल जाओ और पढ़ने के समय मैदान को भूल जाओ यही आगे बढ़ने का मंत्र है। हर काम में ध्यान केंद्रित करना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा किया तो यही बात सफलता की गांरटी बनती है।

एमेनिटी पब्लिक स्कूल में ‘कपिल देव पवेलियन’ का लोकार्पण पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कपिल देव ने किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में मौजूद सभी विद्यार्थियों को खेल और पढ़ाई दोनों मन लगाकर करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम बहुत जरूरी है। छात्रों ने जब कपिल देव से ऑटोग्राफ देने की बात कही तो उन्होंने बच्चों को संकल्प दिलाया कि जिंदगी में कभी किसी का ऑटोग्राफ नहीं लेंगे। ऑटोग्राफ लेने लायक नहीं बल्कि ऑटोग्राफ देने लायक बनो।

बाद में पत्रकार वार्ता के दौरान  कपिल देव ने  उत्तराखंड को बीसीसीआई से मिली मान्यता पर बोले की मान्यता मिलने से कुछ नहीं होता कठिन परिश्रम खेल और प्रतिभा से खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं। साथ ही कहा कि महेंद्र सिंह धोनी अपनी प्रतिभा के कारण ही क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं। जबकि उस समय उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिली थी। इससे साफ स्पष्ट होता है कि प्रतिभा ही सब कुछ है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे 500 और 2000 के नोट और लिखा है गुरुजी, ये मिठाई के पैसे हैं!

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (26 मार्च, 2023) गुरुजी… ज्यादा नहीं लिखा, भविष्य …