काशीपुर । शराब पीने से तीन लोगों की हालत बिगड़ गयी। जिनमें से एक को पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
यहां गंगे बाबा रोड पर शराब का ठेका है। आज दोपहर तीन लोग वहां शराब के नशे में सड़क पर गिर गये। तीनों बेहोश अवस्था में थे। दो के मुंह से झाग निकलने लगा। मौहल्ले वासियों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आने तक दो लोगों के परिजन मौके पर पहुंच गये। जिन्हें वह अपने साथ ले गये। जबकि एक व्यक्ति सड़क पर ही पड़ा था। नशे की वजह से वह अपना नाम भी नहीं बता पाया। पुलिस यदि मौके पर नहीं पहुंचती तो अनहोनी हो सकती थी।
पुलिस ने नशे में बेहोश व्यक्ति को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहाँ चिकित्सकों के अनुसार अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से उसकी हालत बिगड़ी है। समाचार लिखे जाने तक उसे होश नहीं आ पाया था।