Breaking News

दुर्व्यवहार पर डीएम को हटाया

अमेठी।  ट्रेनी एसडीएम के साथ दुर्व्यवहार के मामले में अमेठी के जिलााधिकारी को शासन ने हटा दिया। अमेठी के डीएम का कल एक वीडियो वायरल हुआ था। मीडिया में उस वीडियो के वायरल होने पर सरकार ने गंभीरता से लिया था। 

प्रशांत को प्रतीक्षारत करते हुए, उनकी जगह मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरुण कुमार को तैनात किया गया है। बता दें कि आईएएस प्रशांत शर्मा का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह ट्रेनी पीसीएस सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते हुए और विरोध करने वाले लोगों से अभद्रता करते नजर आ रहे थे।

दरअसल अमेठी जिले में व्यवसायी सोनू सिंह की हत्या के बाद बुधवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिवार से जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने अभद्रता की थी। पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिजन बुधवार को सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रशांत शर्मा धरना खत्म कराने पहुंचे थे और वहां मृतक के परिवारवालों पर ही भड़क गए। वह लोगों पर चिल्लाते हुए कहा कि हम कोई भगवान तो हैं नहीं, जो मर्डर को रोक लेते। उन्होंने मृतक के भाई और ट्रेनी पीसीएस सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर भी खींचा।
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एक ख़तरनाक रिपोर्ट:दुनिया तबाही और बर्बादी की कगार पर@COP 28 क्या सब कुछ खत्म हो जायेगा? कैसे रूकेगा विनाश!

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (07 दिसंबर 2023) इन दिनों चल रहे COP28 के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-