Breaking News

बड़ी खबर :भारत समेत दुनिया के कई देशों में भूकंप से 53 की मौत, सैकड़ों घायल, 7.1 तीव्रता मापी गई

@शब्द दूत ब्यूरो (07 जनवरी 2024)

@नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के अनेक देशों में आज सुबह आये भीषण भूंकप में 53 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

आज सुबह भारतीय समय के अनुसार साढ़े छह बजे चीन के तिब्बत प्रांत में भूकंप से 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 9.05 बजे  आए इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

उधर भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 थी। जबकि एसोसिएट प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप का असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी दिखा। फिलहाल भारत में इससे जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलोजी ने बताया कि पहले भूकंप के तुरंत बाद इस क्षेत्र में दो और भूकंप आए। लोकल अधिकारी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं, इस वजह से हताहतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। लोकल अधिकारी भूकंप के नुकसान का आकलन करने के लिए इलाके के लोगों से संपर्क कर रहे हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि 400 किमी दूर नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी इसका असर महसूस किया गया।

आज का भूकंप पिछले 5 साल में 200 किलोमीटर के दायरे में दर्ज किया गया सबसे शक्तिशाली भूकंप था। भूकंप का सेंटर उस जगह पर मौजूद है जहां भारत और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेट्स टकराती हैं। इन प्लेटों के टकराने से हिमालय के पर्वतों में ऊंची तरंग उठती हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दिल्ली में आज बजेगी चुनाव की रणभेरी, आज चुनाव आयोग करेगा तारीखों का एलान, एक चरण में हो सकता है मतदान 

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (07 जनवरी 2024) देश की राजधानी दिल्ली में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-