@शब्द दूत ब्यूरो (02 दिसंबर 2024)
अब जिलों की संख्या बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि महाकुंभ मेला जनपद नाम से नये और उत्तर प्रदेश के 76 वें जिले का गठन कर उसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई।
प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिसूचना जारी होने के साथ ही ना केवल यह जिला अस्तित्व में आ गया है, बल्कि इसकी बाउंड्रीज भी निर्धारित हो गई हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक चार तहसीलों वाले इस जिले में कुल 67 गांव होंगे। इन सभी गांवों में होने वाले मुकदमों की सुनवाई भी इस जिले के डीएम करेंगे। वैसे तो प्रयागराज में संगम की रेती पर हर साल माघमेला का आयोजन होता है और हर छह साल पर अर्द्ध कुंभ लगता है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन हर 12 साल पर लगने वाले महाकुंभ का दृष्य ही कुछ अलग होता है। इस दौरान प्रयागराज शहर के अंदर एक नए शहर को बसाया जाता है। आम तौर पर इस शहर की आबादी पुराने शहर से भी ज्यादा होती है।
डीएम की ओर से जारी अधिसूचना के तहत इस जिले में 4 तहसीलें होंगी। इनमें सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना तहसील शामिल है। अभी तक यह तहसीलें प्रयागराज जनपद में आती थीं। इसी प्रकार इस जिले की अपनी पुलिस भी होगी. इस पुलिस का मुखिया एसएसपी होगा और उसके अंडर में दो या तीन एडिशनल एसपी एवं सर्किलवार सीओ की तैनाती होगी। डीएम के आदेश के मुताबिक इस जिले का गठन तत्काल प्रभाव से कर दिया गया है।