@शब्द दूत ब्यूरो (01 दिसंबर 2024)
कोटा। तस्करों की पिकअप ने टोल प्लाजा पर पीछा कर रही केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार को टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये और उन्हें टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक तस्करों के मनासा (मध्यप्रदेश) की तरफ से रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) होते हुए बीकानेर की तरफ जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर 2 गाड़ियों में सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स के 10 लोग हैंगिंग ब्रिज (नयागांव, कोटा) टोल पर घेराबंदी किए हुए थे। एक गाड़ी को टोल के आगे की तरफ लगा रखा था। जैसे तस्कर टोल पर आए। टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की। तस्करों ने गाड़ी दौड़ा दी और सीबीएन की खड़ी कार को टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी का एयरबैग खुल गए। तस्करों ने गाड़ी को बैक में लिया। एक सिविलियन की गाड़ी के टक्कर मार दी। सिविलियन की गाड़ी के भी एयरबैग खुल गए। हालांकि गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके बाद 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पिकअप में 911.540 किलो डोडा चूरा भरा था।पकड़े गए दोनों तस्कर 23 से 24 साल के हैं। इनमें एक नागौर व दूसरा बीकानेर का रहने वाला है।